संकीन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

संकीन ^२ वि॰

१. पत्थर का बना हुआ । जैसे,—संगीन इमारत ।

२. गफ । मोटा । जैसे,—संगीन कपड़ा ।

३. टिकाऊ । पायदार । मजबूत । जैसे,—कलाबत्तू का काम संगीन होता है ।

४. विकट । असाघारण । जैसे,—संगीन जुर्म । संगीन मामला ।

५. पेचीदा ।

६. कठोर । जैसे,—संगीन दिल । यौ॰—संगीन जुर्म = विकट अपराध । असाधारण अपराध । संगीनदिल = कठोर हृदयवाला । बेरहम । संगीनदिली = बेरहमी ।