समूल

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

समूल ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसमें मूल या जड़ हो ।

२. जिसका कोई हेतु हो । कारण सहित ।

समूल ^२ क्रि॰ वि॰ जड़ से । मूल सहित । जैसे,—किसी का कार्य समूल नष्ट कर देना ।