हरिद्वार

विक्षनरी से

हिन्दी

नामवाचक संज्ञा

  1. भारत के उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल मण्डल में गंगा नदी के तट पर स्थित एक हिन्दू धार्मिक नगर।

यह भी देखें

विकिपीडिया
हरिद्वार को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

हरिद्वार संज्ञा पुं॰ [सं॰] एख अत्यंत पवित्र पुरी जो प्रसिद्ध तीर्थस्थान है । विशेष—यहाँ से गंगा पहाड़ों के छोड़कर मैदान में आती हैं । इसी से इसे 'गंगाद्वार' भी कहते हैं । 'हरिद्वार' इसलिये कहते हैं कि इस तीर्थ के सेवन से विष्णुलोक का द्वार खुल जाता है ।