ऊर्द्ध्व

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ऊर्द्ध्व ^२ वि॰

१. ऊँचा । ऊपर का । ऊपर की ओर किए हुए ।

२. खडा़ ।

३. बिखरए हुए (बाल) [को॰] । विशेष—हिंदी में यौगिक शब्दों में ही यह प्राय: आता है जैसे; उद्र्ध्वगमन, उद्रर्ध्वरेता, । ऊर्द्धश्वास ।

ऊर्द्ध्व ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ]

१. दस दिशाओं में से एक । सिर के ठीक ऊपर की दिशा ।

२. उच्चता । ऊँचाई [को॰] ।