खटोला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खटोला ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खाट + ओला (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ अल्पा॰ खटोली] छोटी खाट या चारपाई । यौ॰—उड़न खटोला ।

खटोला ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्राचीन देश का नाम जो बुँदेलखंड़ के अंतर्गत था । यहाँ भीलों की वस्ती अधिक थी । वर्तमान सागर, दमोह आदि जिले उसी के अंतर्गत हैं । उ॰—पूछो जहाँ कुंड़ औ गोला । तजि बायें अँधियार खटोला ।—जायसी (शब्द) ।