सामग्री पर जाएँ

खल्लड़

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

खल्लड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खल]

१. चमड़े का मशक या थैला ।

२. ओषधि कूटने का खल ।

३. चमड़ा । जैसे—मारते मारते खल्लड़ उधेड़ देंगे ।

४. वह वृद्ध मनुष्य जिसका चमड़ा झूल गया हो ।