ठीकठाक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ठीकठाक ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठीक]

१. निश्चित प्रबंध । बंदोबस्त । आयोजन । जैसे,—इनके रहने का कहीं ठीक ठाक करो । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।

२. जीविका का प्रबंध । काम धंधे का बंदोबस्त । आश्रय । ठौर ठिकाना । जैसे,—इनका भी कहीं ठीक ठाक लगाओ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—लगाना ।

३. निश्चय । ठहराव । पक्की बात । जैसे,—विवाह का ठीक ठाक हो गया ?

ठीकठाक ^२ वि॰— अच्छी तरह दुरुस्त । बनकर तैयार । प्रस्तुत । काम देने योग्य ।