सामग्री पर जाएँ

रिबन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रिबन संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. सिल्क, साटन या सूती कपड़े आदि की पतली लंबी पट्टी जिसमे कोई वस्तु बाँधने का काम लेते हैं । फीता ।

२. टाइप राइटर में लगाया जानेवाला स्याही का फता ।

३. स्त्रियों, कन्याओं की चोटी में लगाया जानेवाला रेशम, सूत आदि का कुछ चौड़ा फीता । उ॰—पाउडर, रिबन आदि श्रृंगार प्रसाधन की प्रायः सभी आवश्यक वस्तुएँ खरीदकर मैं होटल को लौट चला ।—जप्सी, पृ॰ ७१ ।