सामग्री पर जाएँ

विक्षनरी:हिंदी–हिंदी शब्दकोश/अ

विक्षनरी से
शब्दव्याकरण-१व्याक-२व्याक-३व्याक-४व्याक-५अर्थ-१अर्थ-२अर्थ-३अर्थ-४अर्थ-५
अंकपुलिंगपुलिंगपुलिंगपुलिंगपुलिंगक्रोड़, गोद;संख्या के सूचक चिह्न;परीक्षा आदि में सफलता की सूचक इकाइयां (नंबर);नाटक का एक खंड या भाग जिसमें कई दृश्य हो सकते है;पत्र-पत्रिकाओं का किसी निश्चित समय पर होने वाला प्रकाशन।
अंकुरपुलिंग----गुठली, बीज आदि से निकलने वाला नया डंठल, जड़ या डाल से निकलने वाला नया पत्ता;----
अंकुशपुलिंगपुलिंग---लोहे का कांटा जिससे हाथी को चलाया और वश में किया जाता है;नियंत्रण, दबाव या रोक।---
अंगपुलिंगपुलिंगपुलिंग--शरीर के विभिन्न अवयव;शरीर, देह;भाग।--
अंचलपुलिंगपुलिंग---सीमा के आसपास का प्रदेश;आंचल या पल्ला।---
अंडापुलिंग----कुछ विशिष्ट मादा जीवों के गर्भाश्य से निकलने वाला एक पिंड।----
अंतपुलिंग----समाप्ति, अवसान।----
अंतरंगविशेषणविशेषण---घनिष्ठ, आत्मीय;भीतरी।---
अंतरपुलिंगपुलिंग---दो वस्तुओं के बीच की दूरी, फासला;भेद, भिन्नता।---
अंतरिक्षपुलिंग----पृथ्वी तथा अन्य ग्रहों या लोकों के बीच का स्थान।----
अंतर्राष्ट्रीयविशेषण----एक से अधिक राष्ट्रों से संबंध रखने वाला।----
अंतिमविशेषणविशेषण---सबसे पीछे का, आखिरी;चरम, परम।---
अंदरक्रिया विशेषण----भीतर।----
अंधकारपुलिंग----अंधेरा----
अंधाविशेषण----देखने की शक्ति से रहित।----
अंशपुलिंग----भाग, हिस्सा, खंड, टुकड़ा।----
अकड़नाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---कड़ा होना, ऐंठना;घमंड दिखाना या दुराग्रह करना।---
अकालपुलिंगपुलिंग---दुर्भिक्ष;कमी, अभाव।---
अकेलाविशेषण----बिना साथी का।----
अक्लस्त्रीलिंग----बुद्धि, समझ।----
अक्सरअव्यय----बहुधा, प्राय:।----
अक्षरपुलिंगविशेषण---वर्ण।अविनाशी, नित्य।---
अखंडविशेषण----जिसके खंड न हुए हों, पूरा, समूचा।----
अखबारपुलिंग----समाचार पत

==

्र।
----
अखरनाअकारात्मक क्रिया----बुरा या अप्रिय लगना, खलना, ख़टकना।----
अखाड़ापुलिंगपुलिंग---व्यायामशाला, कसरत करने का स्थान;साधुओं की साम्प्रदायिक मंडली या उनके रहने का स्थान।---
अगरअव्ययपुलिंग---यदि, जो।एक पेड़ जिसकी लकड़ी बहुत सुगंधित होती है।---
अगरबत्तीस्त्रीलिंग----वह बत्ती जो सुगंधि के निमित्त जलाई जाती है।----
अगलाविशेषणविशेषण---सबसे आगे, सबसे पहले या सामने वाला;भविष्य में आने वाला।---
अगाधविशेषणविशेषणविशेषण--अथाह;बहुत अधिक (प्रेम आदि);अपार।--
अग्निस्त्रीलिंग----आग।----
अग्रजपुलिंग----बड़ा भाई----
अचलविशेषणविशेषण---जो अपने स्थान पर बना रहे, गतिहीन, स्थिर;सदा एक-सा बना रहने वाला।---
अचानकक्रिया विशेषण----बिना पूर्व सूचना के, एकाएक, सहसा।----
अच्छाविशेषणविशेषणअव्यय--ठीक, उपयुक्त;जो बुरा न हो, दोष-रहित।आश्चर्य, स्वीकृतिसूचक अव्यय।--
अजगरपुलिंग----एक विशाल सर्प जो बकरी, हिरन आदि को निगल जाता है।----
अजायबघरपुलिंग----वह भवन जहां पर पुराकालीन कला-कौशल संबंधी विभिन्न प्रकार की अद्भुत और विलक्षण वस्तुएं संग्रहीत तथा प्रदर्शित की जाती हैं, संग्रहालय।----
अटकनाअकारात्मक क्रिया----चलते-चलते या कोई काम करत-करते रुक जाना, रुकना।----
अड़नाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---बीच में रुकना या फंसना;हठ करना।---
अड्डापुलिंग----टिकने, ठहरने या बैठने का स्थान।----
अणुपुलिंगपुलिंग---किसी तत्व या धातु का वह बहुत छोटा अंश जिसमें उसके सभी संयोजक अंश वर्तमान हों;अत्यन्त सूक्ष्म मात्रा या वस्तु।---
अतिथिपुलिंग----पाहुना, अभ्यागत, मेहमान।----
अदालतस्त्रीलिंग----न्यायालय।----
अधिकविशेषणविशेषण---बहुत;अतिरिक्त।---
अधिवेशनपुलिंग----किसी बड़ी सभा की लगातार होने वाली बैठकों का सामूहिक नाम।----
अधिसूचनास्त्रीलिंग----किसी बात की ओर विशिष्ट रूप से ध्यान आकृष्ट करने के लिए दी जाने वाली सूचना (नोटिफिकेशन)।----
अधूराविशेषण----जो पूरा न हो या जो समाप्त न हुआ हो।----
अध्यक्षपुलिंगपुलिंग---किसी संघ, संस्था, समिति आदि का प्रधान;स्पीकर, चेयरमैन।---
अध्यादेशपुलिंग----वह आधिकारिक आदेश जो किसी कार्य, व्यवस्था आदि के संबंध में राज्य के प्रधान शासक द्वारा निकाला गया हो (आर्डिनेंस)।----
अध्यापकपुलिंग----पढ़ाने वाला, शिक्षक।----
अध्यायपुलिंगपुलिंग---ग्रंथ या पुस्तक का खंड या विभाग;प्रकरण।---
अनगिनतविशेषण----बहुत अधिक।----
अनशनपुलिंगपुलिंग---आहार त्याग, उपवास;भूख-हड़ताल।---
अनाथपुलिंगविशेषण---जिसका पालन-पोषण करने वाला कोई न हो।असहाय, अशरण, दीन, दुखी।---
अनाथालयपुलिंग----वह स्थान जहां अनाथों का पालन-पोषण होता है।----
अनावरणपुलिंग----किसी महापुरुष के चित्र, मूर्ति आदि से समारोहपूर्वक परदा हटा कर उसे सर्व-साधारण के लिए दर्शनीय किया जाना, उद्घाटन।----
अनिवार्यविशेषण----जिससे बचा न जा सके, अवश्यभावी।----
अनुकरणपुलिंग----नकल, अनुसरण।----
अनुक्रमणिकास्त्रीलिंग----किसी विशेष क्रम के आधार पर बनाई गई सूची।----
अनुजपुलिंग----छोटा भाई।----
अनुरागपुलिंग----प्रेम, आसक्ति।----
अनुवादपुलिंग----एक भाषा में लिखि या कही हुई बात को दूसरी भाषा में कहने या लिखने की क्रिया, भाषांतर।----
अनुसंधानपुलिंग----खोज, अन्वेषण।----
अनुसारक्रिया विशेषण----किसी के ढंग या रूप से मिलता हुआ, अनुरूप।----
अनुसूचितविशेषण----जिसे अनुसूची में स्थान मिला हो।----
अनुसूचीस्त्रीलिंग----किसी लेख या ग्रंथ के अंत में परिशिष्ट के रूप में लगी हुई सूची (शैड्यूल)।----
अनेकविशेषण----एक से अधिक, कई, बहुत।----
अन्नपुलिंग----अनाज।----
अन्यविशेषण----दूसरा।----
अन्यायपुलिंगपुलिंग---न्याय-विरुद्ध कार्य;अति अनुचित व्यवहार।---
अपनाविशेषणपुलिंग---आत्मसंबंधी, निजका।आत्मीय, स्वजन।---
अपनानासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया---अपना बनाना;ग्रहण करना, स्वीकार करना।---
अपने-आपक्रिया विशेषणक्रिया विशेषण---बिना किसी की प्रेरणा के;स्वत: खुद-बखुद।---
अपमानपुलिंगपुलिंग---मानहानि, अनादर;तिरस्कार।---
अपराधपुलिंगपुलिंग---अनुचित या दंडनीय कार्य;दोष, गलती।---
अपराधीविशेषण----अपराध करने वाला।----
अपराह्नपुलिंग----दोपहर के बाद का काल, तीसरा पहर।----
अपाहिजपुलिंग----लूला लंगड़ा, विकलांग।----
अफसरपुलिंग----अधिकारी।----
अफीमस्त्रीलिंग----पोस्त के डंठलों से निकाला जाने वाला मादक पदार्थ।----
अभयदानपुलिंग----सुरक्षा का वचन देना।----
अभिनंदनपुलिंग----किसी को पूज्य मान कर उसके प्रति शुभकामना और श्रद्धा प्रकट करना।----
अभिनयपुलिंग----आंगिक चेष्ठा, हावभाव।----
अभिनेतापुलिंग----रंगमंच पर अभिनय या नाटक करने वाला।----
अभिप्रायपुलिंगपुलिंग---उद्देश्य, प्रयोजन;आशय, मतलब।---
अभिभावकपुलिंग----सरंक्षक (गार्जियन)।----
अभिमानपुलिंग----अहंकार, घमंड।----
अभियानपुलिंगपुलिंग---किसी विशिष्ट कार्य की सिद्धि के लिए दल-बल सहित जाना;सैनिक आक्रमण, चढ़ाई।---
अभियुक्तपुलिंग----वह जिस पर न्यायालय में कोई अभियोग लगाया गया हो, मुलजिम, अपराधी।----
अभियोगपुलिंगपुलिंग---अपराध का आरोप;दंड दिलाने के लिए न्यायालय से की जाने वाली फरियाद, मुक़दमा।---
अभिलाषास्त्रीलिंग----इच्छा, कामना, आकांक्षा।----
अभिलेखपुलिंग----किसी घटना, विषय, व्यक्ति आदि से संबंधित लिखित प्रामाणिक सामग्री।----
अभिवादनपुलिंग----श्रद्धापूर्वक किय़ा जाने वाला नमस्कार, प्रणाम।----
अभिशापपुलिंग----शाप, अहित कामनासूचक शब्द।----
अभीक्रिया विशेषणक्रिया विशेषण---इसी समय, इसी क्षण, तुरंत;आजकल, इन दिनों।---
अभीष्टविशेषण, पुलिंगविशेषण,पुलिंग---जिसकी इच्छा या कामना की जाए;मनोरथ।---
अभ्यायपुलिंग----दक्षता प्राप्त करने के लिए दत्तचित्त होकर किसी काम को बार-बार करने की क्रिया।----
अमरविशेषणविशेषण---कभी न मरने वाला;जिसका कभी अंत, क्षय या नाश न हो।---
अमलपुलिंग----प्रयोग, व्यवहार।----
अमानतस्त्रीलिंग----धरोहर, थाती।----
अमावस्यास्त्रीलिंग----चांद मास के कृष्ण पक्ष का अंतिम दिन जिसमें रात को चंद्रमा की एक भी कला नहीं दिखाई देती।----
अमिटविशेषणविशेषण---मिटने या नष्ट न होने वाला, स्थायी।अटल, अवश्यंभावी।---
अमीरपुलिंगपुलिंग---धनवान, व्यक्ति, रईश;सरदार, प्रमुख।---
अमुकविशेषण----कोई अनिश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु, फलां।----
अमृतपुलिंग----एक प्रसिद्ध कल्पित पेय जिसके सम्बंध में यह मान्यता है कि उसके पीने से प्राणी सदा के लिए अमर हो जाता है, सुधा, पीयूष।----
अम्लपुलिंगपुलिंग---खट्टापन, खटाई;तेजाब (एसिड)।---
अरथी (अर्थी)स्त्रीलिंग----वह तख्ता, सीढ़ी आदि जिस पर मृत शरीर को अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाता है, जनाजा।----
अरण्य (वन, जंगल)पुलिंग----घने पेड़ों का समूह, वनस्थली,जंगल।----
अराजकतास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---अव्यवस्था;शासनतंत्र का अभाव।---
अरुणविशेषणपुलिंगपुलिंग--लाल रंग का, रक्त वर्ण का; सुर्ख।गहरा लाल रंग;सूर्य।--
अर्चनास्त्रीलिंग----पूजा, वंदना।----
अर्थपुलिंगपुलिंग---अभिप्राय, माने;धन-संपत्ति, पैसा।---
अर्थशास्त्रविशेषण----वह शास्त्र जो मनुष्य की आर्थिक क्रियायों का विवेचन करता है और उपयोगी पदार्थों के उत्पादन, उपभोग, वितरण और विनिमय की समुचित जानकारी देता है।----
अर्धविशेषण----आधा।----
अर्धमासिकविशेषण----मास के आधे भाग का, पाक्षिक।----
अर्धांगिनीस्त्रीलिंग----धर्मपत्नी।----
अर्पणपुलिंग----किसी को आदरपूर्वक कुछ देना, सौंपना या भेंट करना।----
अलंकरणपुलिंग----पदक या पदवी द्वारा विभूषित करने की क्रिया।----
अलंकारपुलिंगपुलिंगपुलिंग--सौंदर्यवर्धक वस्तु या सामग्री, सजावट;आभूषण, गहना;रचनागत विशिष्ट शब्दयोजना या अर्थ चमत्कार।--
अलगविशेषणविशेषण---दूर हटा हुआ, पृथक;औरों से भिन्न।---
अलतापुलिंग----लाख से बना हुआ वह लाल रंग जो स्त्रियां शोभा के लिए पैरों में लगाती है, महावर।----
अलबमपुलिंग----तसवीरें रखने की किताब या कापी, चित्राधार।----
अलमारीस्त्रीलिंग----काठ, लोहे आदि का या दीवार में बना एक प्रकार का ऊंचा या लंबा आधान, जिसमें चीजें रखने के लिए खाने या घर बने होते है।----
अलापनासकारात्मक क्रिया----गाने के समय लंबा स्वर खींचना, तान लगाना।----
अलावाअव्यय----अतिरिक्त, सिवाय।----
अलौकिकविशेषणविशेषण---जो इस लोक में न मिलता हो, लोकोत्तर;असाधारण, अद्भुत।---
अल्पविशेषणविशेषण---कम थोड़ा, विरल;तुच्छ।---
अल्पविरामपुलिंग----एक विराम चिह्न जो वाक्य के पदों में पार्थक्क दिखाने या बोलने में कुछ ठहराव सूचित करने के लिए प्रयुक्त होता है (कॉमा)।----
अल्पसंख्यकविशेषण----वह दल, पक्ष या समाज जिसके अनुयायियों की संख्या अन्य दलों, पक्षों या समाजों से अपेक्षाकृत कम हो।----
अल्पाहारपुलिंग----उचित या साधारण से बहुत कम खाना, थोड़ा भोजन।----
अवकाशपुलिंगपुलिंग---छुट्टी या फुरसत का समय;रिक्त या शून्य स्थान।---
अवज्ञास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---किसी आज्ञा या कानून को न मानना, उल्लंधन;अनादर, अपमान।---
अवतरणपुलिंगपुलिंग---लेख, वचन आदि का उद्धृत, अंश, उद्धरण;ऊपर से नीचे आना, उतरना।---
अवतारपुलिंगपुलिंग---पौराणिक मान्यता के अनुसार ईश्वर का भौतिक या मानव रूप धारण करके इस संसार में आना;जिसके संबंध में यह माना जाता है कि वह ईश्वर का अंश और प्रतिनिधि है।---
अवयवपुलिंगपुलिंग---शरीर का कोई अंग;किसी वस्तु का कोई अंश, भाग, हिस्सा।---
अवरोहपुलिंगपुलिंग---ऊपर या ऊंचाई से नीचे आना, उतरना;संगीत में स्वरों के ऊपर से नीचे आने का क्रम।---
अवलंबपुलिंग----आश्रय, सहारा, भरोसा।----
अवशेषपुलिंग----जो उपयोग, नाश, व्यय आदि के उपरांत बाकी रहे।----
अवश्यक्रिया विशेषण----निश्चित रूप से, जरूर।----
अवसरपुलिंग----सुयोग, मौका।----
अवसादपुलिंगपुलिंग---आशा, उत्साह, शक्ति आदि का अभाव, शिथिलता, उदासी;विषाद, रंज।---
अवसानपुलिंगपुलिंग---अंत, समाप्ति;मरण, मृत्यु।---
अवहेलनास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---अवज्ञा, तिरस्कार;उपेक्षा, तिरस्कार।---
अवांछितविशेषण----जो चाहा न गया हो।----
अवाक्विशेषण----मौन, चुप, स्तब्ध।----
अविकलविशेषणविशेषण---ज्यों का त्यों;पूरा, संपूर्ण।---
अविरलविशेषणविशेषण---जो विरल अर्थात् दूर-दूर पर स्थित न हो, घना, सघन;अतंरहीन, निरंतर।---
अविलंबक्रिया विशेषण----बिना देर किए, तुरंत, तत्काल।----
अवैतनिकविशेषण----बिना वेतन का (आनरेरी)।----
अवैधविशेषण----जो विधि या विधान के विरुद्ध हो।----
अव्यवस्थास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---व्यवस्था (क्रम, नियम, मर्यादा आदि) का अभाव, गड़बड़ी;प्रबंध आदि में होने वाली गड़बड़ी, कुव्यवस्था।---
अशुद्धविशेषणविशेषण---जो शुद्ध न हो, जिसमें पवित्रता का अभाव हो, अपवित्र;जिसका शोधन या संस्कार न हुआ हो, दोषपूर्ण, त्रुटिपूर्ण।---
अशुद्धिस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---शुद्ध न होने की अवस्था या भाव, अशुद्धता।त्रुटि, गलती।---
अशुभविशेषणपुलिंगपुलिंग--जो शुभ (भला या हितकर) न हो, अमांगलिक या बुरा।अंमंगल, अहित;दोष या पाप।--
अश्लीलविशेषण----नैतिक या सामाजिक आदर्शों , से च्युत, सभ्य पुरुषों की रुचि के प्रतिकूल, गंदा फूहड़।----
अष्टमीस्त्रीलिंग----शुक्ल या कृष्ण पक्ष की आठवीं तिथि।----
असंख्यविशेषणविशेषण---जो गिनती में बहुत अधिक हो;जिसकी गिनती न हो सके, अनगिनत।---
असंगतविशेषणविशेषण---जो संगत न हो, बेमेल, असंबद्ध, प्रसंग-विरुद्ध;अनुचित, अनुपयुक्त।---
असंतोषपुलिंग----संतोष का अभाव।----
असंभवविशेषण----जो कभी घटित न हो सके।----
असत्यविशेषण----जो सत्य या उसके अनुरूप॒ न हो, झूठा या मिथ्या।----
असभ्यविशेषण----जो सभ्य न हो, अशिष्ट, गंवार।----
असमंजसपुलिंग----कुछ करने, कहने आदि से पहले की वह मानसिक स्थिति जिसमें कर्त्तव्य निश्चित या स्थिर न हो सका हो, दुविधा।----
असमर्थविशेषणविशेषण---अशक्त;जो किसी विशिष्ट काम को कर सकने के योग्य न हो।---
असरपुलिंग----प्रभाव।----
असलविशेषणपुलिंग---वास्तविक।मूलधन।---
असलीविशेषण----असल।----
असहयोगपुलिंग----औरो के साथ मिलकर काम न करने की क्रिया या भाव।----
असह्यविशेषण----जो सहा न जा सके, उम्र, तीव्र या विकट।----
असाधारणविशेषण----जो सामान्य न हो, असामान्य।----
असीमविशेषणविशेषण---जिसकी कोई सीमा न हो;बहुत अधिक, अपार।---
असुरपुलिंग----दैत्य, दानव, राक्षस।----
असुविधास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---सुविधा का अभाव;कठिनाई।---
अस्तबलपुलिंग----वह स्थान जहां घोड़े बांधे जाते है, घुड़साल, अश्वशाला।----
अस्तव्यस्तविशेषण----जिसका क्रम या व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी हो, इधर-उधर बिखरा हुआ, तितर-बितर।----
अस्तित्वपुलिंग----होने का भाव, विद्यमानता, सत्ता।----
अस्त्रपुलिंग----फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार।----
अस्थिस्त्रीलिंग----हड्डी।----
अस्थिरविशेषण----जिसमें स्थिरता न हो, गतिमान, चंचल।----
अस्पतालपुलिंग----वह स्थान जहां रोगियों की चिकित्सा की व्यवस्था होती है, चिकित्सालय।----
अस्वस्थविशेषणविशेषण---जो स्वस्थ न हो, बीमार या रोगी;दूषित, बुरा।---
अहंपुलिंग----अहंकार, अभिमान।----
अहंकारपुलिंग----अभिमान, गर्व।----
अहातापुलिंगपुलिंग---चारों ओर से घिरा हुआ मैदान या स्थान, हाता;चारदिवारी।---
अहिंसास्त्रीलिंग----किसी की हत्या न करने या किसी को किसी भी तरह से तनिक भी कष्ट न पहुंचाने की क्रिया या भावना।----
अहितपुलिंग----भलाई का अभाव या उसका विपरीत भाव, अपकार, हानि।----