"पाखंड": अवतरणों में अंतर

विक्षनरी से
2409:4052:2208:E2AC:0:0:177B:28A4 (वार्ता) द्वारा किए गए बदलाव 480342 को पूर्ववत किया
टैग: किए हुए कार्य को पूर्ववत करना
टैग: Reverted मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति ८: पंक्ति ८:


=== शब्दसागर ===
=== शब्दसागर ===
पाखंड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाखण्ड]
पाखंड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ [[पाषण्ड]]]





१०:४१, २७ अक्टूबर २०२३ का अवतरण


हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सरल अर्थ

धोका, फ़रेब, शरारत, बदमाशी, शैतानी,

शब्दसागर

पाखंड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पाषण्ड]




१. वेदाविरुद्ध आचार । उ॰— षट दरसन पाखंड छानबे पकरि किए बेगारी ।—धरम॰, पृ॰ ६२ ।

२. वह भक्ति या उपासना जो केवल दूसरों के दिखाने के लिये की जाय और जिसमें कर्ता की वास्तविक निष्ठा वा श्रद्धा न हो । ढोंग । आडंबर । ढकोसला ।

३. वह ब्यय जो किसी को धोखा देने के लिये किया जाय । बकभक्ति । छल । धोखा ।

४. नीचता । शरारत ।

५. जैन या बौद्ध (को॰) । मुहा॰—पाखंड फैलाना = किसी को ठगने के लिये उपाय रचना । बुरे हेतु से ऐसा काम करना जो अच्छे इरादे से किया हुआ जान पड़े । नजर फैलाना । ढकोसला खड़ा करना । जैसे,— (क) उस (साधु) ने कैसा पाखंड फैला रखा है । (ख) वह तुम्हारे पाखंड को ताड़ गया ।

६. धार्मिक क्षेत्र में, अपने धर्म पर सच्ची निष्ठा और भक्ति रखते हुए केवल लोगों को दिखलाने के लिए झूठ-मूठ बढ़ा-चढ़ाकर किया जानेवाला पाठ-पूजन तथा अन्य धार्मिक आचार-व्यवहार, वेदों की आज्ञा, मत या सिद्धांत के विरुद्ध किया जानेवाला आचरण।

७. दिखावटी उपासना, भक्ति या कर्मकांड।

पाखंड ^२ वि॰ पाखंड करनेवाला । पाखंडी ।