सामग्री पर जाएँ

शृंगवेरपुर

विक्षनरी से
(शृंगवेरपूर से अनुप्रेषित)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

श्रृंगवेरपूर संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्रृङ्गवेरपुर] रामायण के अनुसार एक प्राचीन नगर का नाम । उ॰—(क) ता देन श्रृगवेरपुर आए । राम सखा ते समाचार सुनि बारि बिलोचन छाए ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) छलि पुरबासिन को आए श्रृंगवेरपुर खबरि निषाद राजै कोऊ कही जाइकै ।—रघुराज (शब्द॰) । विशेष—रामचंद्र के समय में यह निषाद राजा गुह की राजधानी थी । संभवतः प्रतापगढ जिले का सिंगरौरा (आधुनिक इलाहाबाद जिले का गंगातट पर बसा हुआ सिंगरौर) नामक गाँव ही प्राचीन श्रृंगवेरपुर है । गोस्वामी तुलसोदास कृत रामचरितमानस में इसका एक नाम सिंगरौर भी आया है ।