बहलाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बहलाना क्रि॰ स॰ [फा़॰ बहाल (=स्वस्थ) या हिं॰ भुलाना]

१. जिस बात से जी ऊबा या दुखी हो उसकी ओर से ध्यारू हटाकर दूसरी ओर ले जाना । झंझट या दुःख की बात भुलवाकर चित्त दूसरी ओर ले जाना ।

२. मनोरंजन करना । चित्त प्रसन्न करना । जैसे,—थोड़ी देर जी बहलाने के लिये बगीचे चला जाता हूँ ।

३. भुलावा देना । बातों में लगाना । बहकाना । किसी के साथ एसा करना कि वह सावधान न रह जाय । जैसे,—उसे बहलाकर हम कुछ रुपया निकाल लाए हैं ।