अखबार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अखबार संज्ञा पुं॰ [अ॰ खबर का बहु॰]
१. समाचारपत्र । संवाद पत्र । उ॰—खींचो न कमानों को न तलवार निकालो । जब तोप मुकबिल है तो अकबार निकाली । —कविता को॰ भा॰ ४, पृ॰ ६२० ।
२. दे॰ 'खबर' । उ॰—हैंगे इस नाब में बहुत अखबार । कुछ मैं लिखता हूँ उनसते यार ।—दक्खिनी॰, पृ॰ २१८ ।