सामग्री पर जाएँ

अदन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अदन ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. यहूदी, ईसाई और मुसलमान मत के अनुसार स्वर्ग का वह उपवन जहाँ ईश्वर ने आदम को बनाकर रखा था । उ॰—अंजन की रेखा राजै कुच बिच चित्र साजै, एहैंबेली, रेली, ही, उचित अदन मैं ।—छीत॰, पृ॰ ३९ ।

२. अरब सागर का एक बंदरगाह ।

अदन ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] खाना । भक्षण उ॰ —[क] भारती बदन विष अदन सिव, ससि पतंग पावक नयन ।—तुलसी ग्रं॰ पृ॰ र२३६ । [ख] बहुरि बीरा सुखद सौरभ अदन रदन रसाल ।—घनानंद, पृ॰ ३०१ ।