सामग्री पर जाएँ

अधिकृत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अधिकृत ^१ वि॰ [सं॰]

१. अधिकार में आया हुआ । हाथ में आया हुआ । उपलब्ध ।

२. जिस पर अधिकार किया गया हो । उ॰—ह्रदय हुआ अधिकृत तुससे, तुम जीते हम हारे ।—झरना, पृ॰ ९३ ।

अधिकृत ^२ संज्ञा पुं अधीकारी । अध्यक्ष । सैसे—महाबलाधिकृत में 'अधिकृत' ।