अधिपति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अधिपति ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ] [स्त्री॰ अधिपत्नी]
१. सरदार । मालिक । अधीश । नायक । अफसर । स्वामी । मुखिया । हाकिम ।
२. राजा ।
३. मस्तक का वह भाग जहाँ की चोट प्राणघातक होती है ।
अधिपति ^२ वि॰ बौद्ध दर्शन के अनुसार अधिपति चार प्रकार के होते हैं— (१) यज्ञाधिपति, (२) वित्ताधिपति, (३) वीर्याधिपति और (४) न्यायाधिपति ।