सामग्री पर जाएँ

अनित्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनित्य वि॰ [सं॰][स्त्री॰अनित्या][संज्ञा अनित्यत्व,अनित्यता]

१. जो सब दिन न रहे । अध्रुव । अस्थायी । चंदरोजा । क्षणभंगुर ।

२. नश्वर । नाशवान् ।

३. जो स्वयं कार्यरूप हो और जिसका कोई कारण हो, अत: जो एक सा न रहे । जैसे 'संसार अनित्य है' (शब्द॰) ।

४. असत्य । झुठा

५. अनिश्चित । संदेहास्पद(को॰)

६६. व्याकरण में एक नियम जो परीक्षण, प्रयोग के योग्य या अनिवार्य नहीं होता । वैकल्पित [को॰] ।