अनुगामी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनुगामी वि॰ [सं॰ अनुगामिन्][वि॰ स्त्री अनुगामिनी]
१. पश्चाव्दर्ती पीछे चलनेवाला । उ॰—नहीं आप होते अनुगामी निरय के ।— करूण॰ पृ॰२२ ।
२. समान आचरण करनेवाला ।
३. आज्ञाकारी । हुक्म माननेवाला । उ॰— मोहि जानिय आपन अनुगामी ।—मानस, १ ।२८१ ।
४. सहवास या संभोग करनेवाला ।
५. जैन सिद्धांत के अनुसार क्षयोपशमनिमित्त अवधिज्ञान के छह भेदों में प्रथम । यहाँ अनुगामी उसे कहा गया है जो दूसरे क्षेत्र या जन्म मे भी जीव के साथ जाता है' । उ॰— 'अनुगामी जो दूसरे क्षेत्र या जन्म में भी जीव के साथ जाता है' । हिंदू॰ स॰, पृ॰२४१ ।