सामग्री पर जाएँ

अर्द्ध

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अर्द्ध ^१ वि॰ [सं॰] किसी वस्तु के दो सम भागों में से एक । आधा

अर्द्ध ^२ संज्ञा पुं॰

१. स्थान । क्षेत्र ।

२. भाग । हिस्सा ।

३. आधा हिस्सा ।

४. वायु । हवा ।

५. वृद्धि ।

६. समीप । लगभग [को॰] ।