अलमारी
दिखावट
कपड़े रखने के लिए बनाया गया बक्सा ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अलमारी संज्ञा स्त्री॰ [पुर्त॰ अलमारियो] वह खड़ा संदूक जिसमें चीजें रखने के लिये खाने या दर बने रहते हैं और बंद करने के लिये पल्ले होते हैं । कभी कभी दिवार खोदकर और नीचे ऊपर तख्ते जोड़कर भी अलमारी बना दी जाती है । बड़ी भंडरिया ।