सामग्री पर जाएँ

अवलोकन

विक्षनरी से

क्रिया

किसी वस्तु आदि के बारे में पता करना।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अवलोकन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अवलोकित, अवलोकनीय]

१. देखना । उ॰—देव कहैं अपनी अपनी अवलोकन तीरथराज चलो रे ।—तुलसी ग्रं॰ पृ॰ २३४ ।

२. देखमाल । जाँच पड़ताल । निरिक्षण ।

३. नेत्र । आँख [को॰] ।