आँकड़ा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आँकड़ा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ अंक, हिं॰ आँक + ड़ा (प्रत्य॰)]
१. आँक । अदद । संख्या का चिह्न । उ॰—जनसंख्या से संबंधित समस्त आँकड़े जनगणाना । १९५१ पर आधारित हैं ।-शुक्ल अभि॰ ग्रं॰, (विविध) पृ॰ २ ।
आँकड़ा ^२ † संज्ञा पुं॰ [देश॰] चौपायों की एक बीमारी ।
आँकड़ा ^३ † संज्ञा पुं॰ [सं॰ अर्क, हिं॰ आक्र + ड़ा (प्रत्य॰) ।] मदार । आक ।