सामग्री पर जाएँ

आतुर

विक्षनरी से

विशेषण

  1. अधीर, उतावला
  2. विकल, बेचैन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आतुर ^१ वी॰ [सं॰]

१. व्याकुल । व्यग्र । घबराया हुआ । जैसे,— इतने आतुर क्यों होते हो; तुम्हारा काम सब ठीक कर दिया जायगा ।

२. अधीर । उद्विग्न । बेचैन । यौ॰—आतुरसंन्यास । कामातुर । क्रोधातुर ।

३. उत्सुक । दुखी । रोगी ।

आतुर ^२ क्रि॰ वि॰ शीघ्र । जल्दी । उ॰—सर मज्जन करि आतुर आवहु । दिक्ष्या देउँ ज्ञान जिहि पावहु ।-मानस, ६ ।५६ ।