आदम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आदम संज्ञा पुं॰ [अ॰ आदम, तुल॰ सं॰ आदिम]
१. इबरानी और अरबी लेखकों के अनुसार मनुष्यों का आदि प्रजापति । उ॰— आदम आदि सुद्धि नहिं पावा । मामा हौवा कहँते आवा ।— कबीर (शब्द॰) ।
२. आदम की संतान । मनुष्य । जैसे,— चलते चलते वह एक ऐसे जंगल में पहुँचा जहाँ न कोई आदम था न आदमजाद । यौ॰—आदमकद । आदमखोर । आदमचश्म । आदमजाद ।