सामग्री पर जाएँ

आदित्य

विक्षनरी से
आदित्य

इसका अर्थ सूर्य से है। सूर्य, दिनकर, भास्कर, दिवाकर आदि कहा जाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आदित्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अदिति के पुत्र ।

२. देवता ।

३. सूर्य ।

४. इंद्र ।

५. वामन ।

६. वसु ।

७. विश्वेदेवा ।

८. बारह मात्राओं के छंदों की संज्ञा; जैसे—तोमर लीला ।

९. मदार मदार का पौधा । यौ॰—आदित्यपुराण=एक उपपुराण । आदित्यपर्णिका, आदित्यपर्णानी, आदित्यपर्णी, आदित्यवल्लभा=एक जलीय लता । आदित्यसुक्त, आदित्यस्तोत्र, आदित्यहृदय=सूर्य संबंधी सुक्त या स्तोत्र ।