सामग्री पर जाएँ

आनुषंगिक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

आनुषंगिक वि॰ [सं॰] जिसका साधन किसी दूसरे प्रधान कार्य को करते समय बहुत थोड़े प्रयास में हो जाय । बड़े काम के घलुए में हो जानेवाला । जिसकी बहूत कुछ पूर्ति किसी दूसरे कार्य के संपादन द्बारा हो जाय और शेष अंश के संपादन में बहुत ही थोड़े प्रयास की आवश्यकता रहे । साथ साथ होनेवाला । गौण । अप्रधान । प्रसंगात होनेवाला या हो जानेवाला अथवा किया जानेवाला । प्रासंगिक । जैसे,—भिक्षा माँगने जाओ, उधर से आते समय गाय भी हाँकते लाना । उ॰—चलो सखी तहँ जाइए जहाँ बसत ब्रजराज । गोरस बेजत हरि मिलत एक पंथ द्बै काज (शब्द॰) ।