आसमानी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]आसमानी ^१ वि॰ [फा॰]
१. आकाश संबंधी । आकाशीय । आसमान का ।
२. आकाश के रंग का । हल्का नीला ।
३. दैवी । ईश्वरीय । जैसे, —उनके ऊपर आसमानी गजब पड़ा ।
आसमानी ^२ संज्ञा स्त्री॰
१. ताड़ के पेड़ से निकला हुआ मद्य । ताड़ी ।
२. किसी प्रकार का नशा; जैसे,—भाँग, शराब ।
३. मिस्त्र दैश की एक कपास ।
४. पालकी के कहारों की एक बोली । (जब कोई पेड़ की डाल आदि आगे आ जाती है जिसका ऊपर से पालकी में धक्का लगने का ड़र रहता है, तब आगेवाला कहार पीछेवालों को 'आसमानी, आसमानी' कहकर सचेत करते हैं ।