सामग्री पर जाएँ

इनकलाब

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

इनकलाब संज्ञा पुं॰ [अ॰ इनक़लाब] परिवर्तन । उलटफेर । उ॰— सुना न कानों से थआ जो हमने वो आँख से इनकलाब देखा ।— शेर॰, भा॰, पृ॰ ६९२ ।

२. क्रांति । राज्यपरिवर्तन । यौ॰—इनकलाब जिंदाबाद=क्रांति चिरजीवी हो । इनकलाब हकूमत=राज्यक्रांति । राज्य संबंधी परिवर्तन ।