उपदंश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]उपदंश संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. गरमी । आतशक । फिरंग रोग ।
२. मद्य के ऊपर रुचनेवाली वस्तु । गजक । चाट । उ॰— राधिका हरि अतिथि तुम्हारे, अधर सुधा उपदंश सींक, शुचि, बिधु—पूरन—मुखवास संचारे ।—सूर (शब्द॰) ।
३. वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का रोग जिसमें पुरुष की लिंगेंद्रिय पर नाखन या दांत लगने के कारण घाव हो जाता है ।