सामग्री पर जाएँ

कछुआ

विक्षनरी से
कछुआ

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कछुआ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कच्छप] [स्त्री॰ कछुई] एक जलजतु जिसके ऊपर बड़ी कड़ी ढाल की तरह खोपड़ी होती है । कच्छप । विशेष—इस खोपड़ी के नीचे वह अपना सिर और हाथ पैर सिकोड़ लेता है । इसकी गर्दन लंबी और दुम बहुत छोटी होती है । यह जमीन पर भी चल सकता है । इसकी खोपड़ी की ढाल खिलौने आदि बनते हैं ।