कठफोड़वा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कठफोड़वा संज्ञा पु॰ [हिं॰ काठ+ फौड़ना] खाकी रंग की एक चिड़िया । विशेष—यह अपनी चोंच से पेड़ों की छाल को छेदती रहती है और छाल के नीचे रहनेवाले कीड़ों को खाती है । इसके पैजे में दो उँगलियाँ आगे और दो पीछे होती है । जीभ इसकी लंबी कीड़े की तरह की होती है । यह कई रंग का होता है । यह मोटी डालों पर पंजों के चिपक जाता है और चक्कर लगाता हुआ चढ़ता है । जमीन पर भी कूद कूदकर कीड़े चुगता है । दुम इसकी बहुत छोटी होती है ।