सामग्री पर जाएँ

कम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कम ^१ वि॰ [फा॰]

१. थोडा । न्यून । तनिक । अल्प । उ॰—क्या कज अदाइयां हैं क्या कम निगाहियाँ है ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ४३ । यौ॰—कमअक्ल = अल्पबुद्धि का । कमजोर । कमजात । कमसिन = थोड़ी अवस्था का । मुहा॰—कम से कम = अधिक नहीं तो इतना अवश्य । जैसे,— कम से कम एक बार वहाँ हो तो आइए । (इस मुहावरे के साथ तो प्रायः आता है ।)

२. बुरा । जैसे, —कमबख्त । कमअसल ।

कम ^२ क्रि॰ वि॰ प्रायः नहीं । बहुधा नहीं । जैसे—(क) वे अब कम आते हैं । (ख) वे अब कम मिलते हैं ।

कम ^३ पु क्रि॰ वि॰ [हिं॰ किमि] कैसे । क्योंकर । उ॰—धत्तारो कम छंडइ ठामि ?—बी॰ रासो, पृ॰ ६० ।