सामग्री पर जाएँ

कमरा

विक्षनरी से

संज्ञा

लुआ त्रुटि मॉड्यूल:links/templates में पंक्ति 30 पर: The parameters "1" are required.।

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

कमरा ^१ संज्ञा पुं॰ [लै॰ कैमरा]

१. कोठरी ।

२. फोटोग्राफी का एक औजार जो संदूक के ऐसा होता है और मुँह पर लेंस या प्रतिबिंब उतारने का गोल शीशा लगा रहता है । विशेष—इस संदूक को आवश्यकतानुसार फैला या सिकोड़ सकते हैं । संदूक में पीछे की ओर अर्थात लेंस के सामने एक ग्राउंड ग्लास (कोरा शीशा) होता है जिसपर पहले फोकस करते हैं फिर उस ग्राउंड ग्लास को निकालकर स्लाइड रखते हैं जिसके भीतर प्लेट या फिल्म रहती है । स्लाइड पर पर्दा हटा देने से प्लेट या फिल्म खुल जाती है और लेंस खोलने से उसपर अक्स पड़ता है । कमरा दो प्रकार का होता है, एक भाथीदार और दूसरा सरकौआँ ।

कमरा † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कम्बल] दे॰

१. 'कंबल' ।

२. 'कमला' ।