सामग्री पर जाएँ

कमाना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कमाना ^२ क्रि॰ अ॰

१. तुच्छ व्यवसाय करना । मेहनत मजदूरी करना । जैसे,—वह कमाने गया है ।

२. कसब करना । खर्ची कमाना । जैसे,—अब तो वह इधर उधर कमाती फिरती है ।

कमाना † ^३ क्रि॰ स॰ [हिं॰ कम से नाम॰] काम करना । घटाना । (बजारु) । जैसे,—इस सौदे में ५) और कमाओ तो हम इसे ले लें ।