कलम
उच्चारण
[सम्पादन](file) |
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कलम ^१ संज्ञा पुं॰ सं॰ स्त्री॰ [अ॰ कलम, तुलनीय]
१. सरकड़े की कटी हुई छोटी छड़ या लोहे की जीभ लगी हुई लकड़ी का टुकड़ा जिसे स्याही में डुबाकर कागज पर लिखते हैं । लेखनी । उ॰—लिए हाथ में कलम कलम सिर करत अनेकन ।— प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १५ । क्रि॰ प्र॰—चलना ।—चलाना ।—बनना ।—बनाना । मुहा॰—कलम खींचना, फेरना या मारना= लिखे हुए को काटना कलम चलना= (१) लिखाई होना । (२) कलम का कागज पर अच्छी तरह खिसकना । जैसे, —यह कलम अच्छी नहीं चलती, दुसरी लाओ । कलम चलाना= लिखना । कलम तोड़ना= लिखने की हद कर देना । अनूठी उक्ति कहना । कलमबंद करना= लेखबद्ध करना । कलमबंद= पूरा पूरा । ठीक ठीक । जैसे, —कलमबंद सौ जूते लगेंगे । यौ॰—कलम कसाई । कलमतराश । कलमदान ।
२. किसी पेड़ की टहनी जो दूसरी जगह बैठने या दूसरी पेड़ में पैबंद लगाने के लिये काटी जाय । क्रि॰ प्र॰—करना ।—कराना ।—काटना ।—लगाना । मुहा॰—कलम करना= काटना । उ॰—लिए हाथ में कलम कलम सिर करत अनेकन ।—प्रेमघन॰, १, पृ॰ १५ ।
कलम कराना= कटवाना । उ॰—कलम रुकै तो कर कलम कराइये ।—(शब्द॰) । कलम घिसना=कलम चलाना । उ॰—आखिर कलम घिसने से पहिले ही जीभ चलाने की विद्या सीखी थी ।—किन्नर॰, पृ॰ २१ ।
३. वह पौधा जो कलम लगाकर तैयार किया गया हो ।
४. वे छोटे बाल जो हजामत बनवाने में कनपटियों के पास छोड़ दिए जाते हैं । क्रि॰ प्र॰—काटना ।—छाँटना ।—बनाना ।—रखना ।
५. एक प्रकार की वंशी जिसमें सात छेद हैं ।
६. बालों की कूची जिससे चित्रकार चित्र बनाते या रंग भरते हैं । यौ॰—कलमकार ।
७. शीशे का काटा हुआ लंबा टुकड़ा जो झाड़ में लटकाया जाता है ।
८. शोरे, नौसादर आदि का जमा हुआ छोटा लंबा टुकड़ा । रवा ।
९. छछुंदर । फुलझड़ी (आतशबाजी) ।
१०. सोनारों या संगतराशों का एक औजार जिससे वे बारीक नक्काशी का काम करते हैं ।
११. मुहर बनाने वालों का वह औजार जिससे वे अक्षर खोंदते हैं ।
१२. किसी पेशेवाले का वह औजार जिससे कुछ काटा, खोदा या नकाशा जाय ।
१३. शैली । पद्धति । जैसे, राजपूती कलम ।
१४. लेखनकौशल ।
कलम ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. वह धान जो एक जगह बोया जाय और उखाड़कर दूसरी जगह लगाया जाय । जड़हन । यौ॰—कलमोत्तम= बहुत अच्छा महीन धान । कलमगोपवधू कलमगोपी= धान के खेतों की रखवाली करनेवाली स्त्री ।
२. लेखनी (को॰) ।
३. चोर (को॰) ।
४. दुष्ट । बदमाश (को॰) ।