सामग्री पर जाएँ

कशीदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कशीदा ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰ कसीदा] कपडे पर सूई और तागे से निकाला हुआ काम । तागे भरकर कपडे़ में निकाले हुए बेल- बूटे । गुलकारी का काम । विशेष—कशीदा कई प्रकार का होता है; जैसे—सादा, गड़ारीदार, तिनकलिया, कड़ीदार, मुर्रीदार, पेंचदार, जंजीरेदार, गुलदार इत्यादि । क्रि॰ प्र॰—काढ़ना ।—निकालना ।

कशीदा ^२ वि॰ [फा़॰ कशीदह्]

१. खिंचा हुआ । उठाया हुआ ।

२. अप्रसन्न । यौ॰—कशीदा कामत = लंबे डीलडौलवाला ।