कांग्रेस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कांग्रेस संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. वह महासभा जिसमें भिन्न भिन्न स्थानों के प्रतिनिधि एकत्रहोकर किसी सार्वजनिक या विद्या संबंधी विषय पर विचार करते हैं ।
२. भारत की राष्ट्रीय महासभा इंडियन नेशनल कांग्रेस । विशेष—सन् १८८५ में कई भारतीय प्रमुख जनों के सहयोग से ह्यूम ने इसकी स्थापना की । आगे चलकर इस संस्था ने स्वतत्रता को अपना लक्ष्य रखा और महात्मा गांधी के तेतृत्व में सन् १९४७ में इस संस्था ने देश को स्वतंत्र किया ।
३. संमेलन ।
४. किसी संघटन या समुदाय के प्रतिपाधियों की वार्षिक बैठक ।
५. संयुक्त राष्ट्र अमेंरिका की संसद् या पार्लमेंट ।