काजी संज्ञा पुं॰ [अ॰ काजी] मुसलमानों के धर्म और रीतिनीति के अनुसार न्याय की व्यवस्था करने वाला । मुसलमानी समय का न्यायाध्यक्ष । उ॰—(क) काजी जी दुबले क्यों शहर के अंदेशे से । (ख) रोशन जमीर बेचू सीना साफ काजी कादिर ।—पलटू॰, पृ॰ ८३ ।