काफिर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]काफिर ^१ वि॰ [अ॰ काफिर]
१. मुसलमानों के अनुसार उनसे भीन्न धर्म को माननेवाला । मूर्तिपूजक । उ॰—मूरख कारो क फिर आधी सिच्छित सबहिं भयो री ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ४०५ ।
२. ईश्वर को न माननेवाला । निर्दय । निष्ठुर । बेदर्द ।
४. दुष्ट । बुरा ।
५. काफिर देश का रहनेवाला ।
काफिर ^२ संज्ञा पुं॰
१. एक देश का नाम जो अफ्रिका में है और उस देश का निवासी ।
२. दरिया । नदी ।
३. किसान ।
४. प्रेमपात्र । माशूक ।
५. अफ्रिका की एक हब्शी जाति ।
६. एक जाति जो अफगनिस्तान की सरहद पर रहती है ।