सामग्री पर जाएँ

कितना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कितना ^१ वि॰ [सं॰ कियत् से हिं॰] [स्त्री॰ कितनी]

१. किस परिमाण मात्रा या संख्या का? (प्रश्नवाचक) जैसे,—(क) तुम्हारे पास कितने रुपए है ? (ख) यह घी तौल में कितना है? यौ॰—कितना एक (परिमाण या मात्रा) = कितना । किस परिमाण या मात्रा का । जैसे—कितना एक तेल खर्च हुआ होगा? कितने एक = किस संख्या में । जैसे,—कितने एक आदमी तुम्हारे साथ होंगे ।

२. अधिक । बहुत ज्यादा । जैसे—यह कितना बेहया आदमी है ।

कितना ^२ क्रि॰ वि॰

१. किस परिमाण या मात्रा में? कहाँ तक? जैसे—तुम हमारे लिये कितना दौड़ोगे?

२. अधिक । बहुत ज्यादा । जैसे—कितना समझाते हैं पर वह नहीं मानता ।