किलनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कोट, हिं॰, कीड़ा + नी (प्रत्य॰)] एक प्रकार का छोटा कीड़ा जो गाय, बैल, कुर्ते, बिल्ली आदि पशुओँ के शरिर में चिपटा रहता है और उनका रक्त पीता है । किल्लि ।