सामग्री पर जाएँ

कीटाणु

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कीटाणु संज्ञा पुं॰ [सं॰] अत्यंत छोटा कीड़ा । सुक्ष्मतम कीट । ऐसे छोटे कीड़े जो सूक्ष्मवीक्षण यंत्र से दिखाई पड़ें या उनसे भी न देखे जा सकें । विशेष—ये छोटे छोटे कीड़े आँखों से दिखाई नहीं देते और संख्या तीत परिमाण में पाए जाते हैं । सूक्ष्मदर्शक यंत्र से ही इन्हें देखा जा सकता है । पशिचमी डाक्टरों ने रोगों का कारण किटाणुओं को माना हैं । हैजा, ताऊन आदि रोग इन्हीं के कारण फैलते हैं ।