सामग्री पर जाएँ

कीना

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कीना संज्ञा पुं॰ [फा॰ कीनह्] द्वेष । बैर । शत्रुता । दुश्मनी । उ॰— किबर हौर कीना कर पाक इसते सीना ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ५२ । क्रि॰ प्र॰— रखना । यौ॰—कीनाकश=द्वेष रखनेवाला । मन में मैल रखनेवाला । कीनापरवर=कीना रखनेवाला । कीनावर=मन मै दुर्भाव या द्धेष रखनेवाला ।