सामग्री पर जाएँ

कुली

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुली ^१ संज्ञा पुं॰ [तु॰]

१. बोझ ढोनेवाला । मजदूर । मोटिया ।

२. गुलाम (को॰) । यौ॰—कुली कबारी = छोटी जाति के लोग ।

कुली ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुलिन्]

१. सप्त कुलपर्वतों में से एक ।

२. पर्वत [को॰] ।

कुली ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. बड़ी साली । पत्नी की बड़ी बहन ।

२. भटकटैया [को॰] ।

कुली ^४ वि॰ [सं॰ कुलिन्] कुलीन । कुलवाले । ऊँचे वंश में उत्पन्न । जैसे,——कुली छतीस = छत्तीस कुलवाले ।