कैथी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कैथी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ कैथ] एक प्रकार का कैथ जिसके फल छोटे छोटे होते हैं ।

कैथी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ कायथ] एक पुरानी लिपि जो नागरी से मिलती जुलती होती है । विशेष—यह शीघ्र लिखी जाती है और इसमें टेक या शीर्ष रेखा नहीं होती । इसमें एक ही सरकार होता है और ऋ, लृ, लू, स्वर तथा ङ् ञ ण व्यंजन नहीं होते । संयुक्तप्रांत तथा बिहार में चिट्ठी पत्री और हिसाब किताब प्रायः इसी लिपि में लिखे जाते हैं ।