सामग्री पर जाएँ

कोला

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कोला ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. छोटी पीपल । पिप्पली ।

२. चव्य ।

३. बेर का पेड़ ।

कोला ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] गीदड़ ।

कोला ^३ संज्ञा पुं॰ [अं॰] अफ्रिका के गर्म प्रदेशों में होनेवाला एक पेड़ जिसके फल अखरोट की तरह होते हैं । विशेष—इसके फलों के बीजों में थकावट दूर करने और नशे का चस्का छुड़ाने का गुण होता है । ये बीज निर्मली के समान जल साफ करने के काम में भी आते हैं ।