क्रान्ति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]क्रांति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्रीन्ति]
१. डग भरने की क्रिया । कदम रखना । एक स्थान से दुसरे स्थान पर गमन । गति ।
२. खगोल में वह कल्पित वृत्त, जिसपर सुर्य पृथ्वी के चारों ओर घूमता जान पडता है । पर्या॰—अपमंडल । अपवृत्त । अपक्रम । अयम । यौ॰—क्रांतिक्षेत्र । क्रांतिज्या । क्रांतिपात । क्रांतिभंग । क्रांति- मंडल । क्रांतिमाला । क्रांतिवलय । क्रांतिवृत्त ।
३. खगोलीय नाडीमंडल से किसी नक्षत्र की दूरी ।
४. एक दशा से दुसरी दशा में परिवर्तन । फेरफार । उलट फेर । जैसे, राज्यक्रांति ।
क्रांति पु ^२ संज्ञा स्त्री॰[ सं॰ क्रान्ति] शोभा । तेजस्विता । उ॰— (क) कहा क्रांति छबि बरनों बरनत बरनि न जाय ।—कबीर श॰, भा॰
४. पृ॰ २६ (ख) षोडश मान हंस की क्रांति । अमर चीर पहिरै बहु भाँती ।—कबीर सा॰, पृ॰ १००२ ।