सामग्री पर जाएँ

खसखस

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खसखस संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ खस्खस] पोस्ते का दाना । विशेष—यह आकार में सरसों के बराबर और सफेद रंग का होता है । वैद्यक में इसे कफनाशक और मादक माना है और इसके अधिक सेवन से पुरुषत्व की हानि बतलाई गई है ।