सामग्री पर जाएँ

खाज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

खाज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खर्जु] एक रोग जिसमें शरीर बहुत खुजलाता है । खुजली । मुहा॰— कोढ़ की खाज = दुःख में दुःख बढ़ानेवाली वस्तु । विपत्ति पर विपत्ति लानेवाली वस्तु । उ॰— एक तो कराल कलिकाल सूल मूल तामें, कोढ में की खाज सी सनीचरी है मीन की ।— तुलसी (शब्द॰) ।

खाज ^२ संज्ञा पुं॰ [खाद्य, प्रा॰ खज्जा] खाद्य । चुग्गा । उ॰— वाका चेज ऊजला, वाका खाज निषेद । जन दरिया कैसै बने, हंस बगुल के भेद ।—दरिया॰, बानी , पृ॰, २२ ।