खाता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]खाता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] कृत्रिम तालाब या बावड़ी [को॰] ।
खाता ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ खात] अन्न रखने का गड़ढा । बखार ।
खाता ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खात]
१. वह वही या किताब जिसमें प्रत्येक आसामी या व्यापारी आदि का हिसाब मितिवार और ब्योरेवार लिखा हो । मुहा॰— खाता खोलना = (१) दे॰ 'खाता ड़ालना' । (२) नया संबंध स्थापित करना । नया व्यवहार करना । खाता डालना = हिसाब खोलना । लेन देन आरंभ करना । खाता पड़ना = लेन देन आरंभ होना । खाते बाकी = वह रकम जो खाते में बाकी निकलती ही ।
२. मद विभाग जैसे—धर्म खाता, खर्च खाता, माल खाता ।
३. हिसाब । लेखा । उ॰— मुमसे छिपा नहीं है मेरा लंबा चौड़ा खाता ।—अपलक, पृ॰ १६ ।